जबलपुर, संदीप कुमार।कोरोना काल के दौरान अचानक से ही जबलपुर में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है जबलपुर में रोजाना हो रही मौत से हड़कंप मच गया है।इस बीच युवा कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की हुई मौत पर उनकी पत्नी नेहा तिवारी ने मेडिकल कालेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आशीष की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।आशीष तिवारी की मौत के करीब 10 दिन बाद आज नेहा तिवारी ने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो अपलोड किया है
इस वीडियो में नेहा तिवारी ने मेडिकल कालेज प्रबंधन और वहाँ तैनात डॉक्टरों की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए है।नेहा तिवारी का कहना है कि आशीष की नार्मल फ्लू था और कोई भी गंभीर बीमारी नही थी लिहाजा पहले उन्हें जबलपुर शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ उनका एक्सरे किया गया जिसमें की निमोनिया निकला जिसके बाद निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल ले जाने की सलाह दी पर वहाँ एडमिट नही किया।आनन फानन में परिजन आशीष को मेडिकल कालेज ले गए जहाँ ऑक्सीजन देने पर वह ठीक भी हो गए।
इस बीच जैसे ही आशीष के भाई मेडिकल कालेज से बाहर आते है 10 मिनिट बाद अस्पताल से फोन आता है कि आशीष की तबियत बहुत बिगड़ गई है।आशीष की पत्नी नहा ने वीडियो में बताया कि वार्ड में भर्ती लोगो ने बताया कि ऑक्सीजन न मिलने के चलते उनकी मौत हुई है।नेहा ने ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।हम आपको बता दे कि ये नेहा तिवारी का ये वीडियो उनकी मौत के करीब 10 दिन बाद आज सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।फिलहाल अब देखना ये होगा कि नेहा की इस आत्मकथा के बाद प्रशासन किस तरह का कदम उठाता है।