शिवपुरी, मोनू प्रधान
शिवपुरी-कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरौआ में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित करने वालों के खिलाफ कल देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी तरह के सामूहिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगी है। कार्यक्रम आयोजित करने पर 21 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
कोलारस पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के ग्राम कुम्हरौआ गांव में राम जानकी मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna janmashtmi ) के दिन रात 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस बात की जानकारी लगने पर कोलारस थाना पुलिस ने हरिराम धाकड़, हरि प्रकाश कटारे, विवेक कटारे, संजीव कटारे, गोपाल धाकड़, बीरेंद्र धाकड़ लखन धाकड़, जितेंद्र धाकड़ प्रकाश ,चदेल गौरव धाकड़ सहित 11 अन्य के खिलाफ धारा 188 269 270 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।