MP: कांग्रेस की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर बनेगी रणनीतियां

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) की वजह से नगर निकाय और पंचायत चुनाव के तीन माह टलने के बाद आज मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही साथ विधानसभा की रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) करेंगे।

दरअसल 27 सितंबर शाम 5:00 बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक होगी। जिसमें नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों सहित जिला कार्यकारिणी पर चर्चा की जाएगी। कमलनाथ और मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) मध्य प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक लेंगे। इस बैठक में जिला अध्यक्षों सहित नगर निकाय चुनाव प्रभारियों को शामिल किया जाएगा। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर अब तक की की गई तैयारियों पर रणनीतियां तय की जाएगी। इसके साथ ही साथ 28 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय विधानसभा शीतकालीन सत्र की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi