MP: शिक्षकों के बाद अब डीएफओ की होगी परीक्षा, इस आधार पर तय होंगे अधिकारियों के परफॉर्मेंस

cg vyapam

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शिक्षकों के बाद अब डीएफओ (DFO) भी परीक्षा में शामिल होंगे। अधिकारियों के कार्य में गति लाने के लिए और प्रशासनिक कसावट के लिए वन विभाग द्वारा वन मंडल अधिकारी के लिए प्रशासनिक दक्षता परीक्षा (Administrative efficiency test) शुरू की जाएगी। जिसके लिए 12 तरह के पैरामीटर (parameter) सेट किए गए हैं।

वन विभाग द्वारा मैदानी अधिकारियों के प्रशासनिक दक्षता परीक्षा का अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए उन्हें 12 पैरामीटर पर खरा उतरना होगा। जहां 120 में से उनके लिए 80 अंक लाना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक लाने के बाद उन्हें नोटिस दी जाएगी। इसके बावजूद सुधार न होने पर उनके अंक CR में दर्ज किए जाएंगे। इतना ही नहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को 20:50 फार्मूले के दायरे में लाकर मैदानी स्थापना से हटाया भी जा सकेगा। माना जा रहा है कि अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही को देखते हुए सरकार द्वारा यह बड़ा निर्णय लिया गया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi