MP News: निकाय चुनाव से पहले आज सीएम शिवराज प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) की घोषणा से पूर्व आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan)  मिशन नगरोदय की शुरुआत करेंगे। जिसके तहत प्रदेश के अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी जाएगी। सीएम शिवराज (CM Shivraj) अधोसंरचना विकास योजना (Infrastructure Development Plan) के तहत 1500 करोड़ की राशि सभी नगर निकाय संस्थानों को भेजेंगे। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर योजना (Street vendor scheme) के तहत हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के भी एक लाख से अधिक हितग्राहियों को पैसे भेजे जाएंगे।

दरअसल 13 मार्च के बाद कभी भी नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लगाई जा सकती है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मिशन नगरोदय की शुरुआत कर रहे हैं। इस योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को 3300 करोड़ रूपए की सौगात दी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi