MP Politics: वीडी शर्मा ने BJP विधायक को किया पार्टी मुख्यालय तलब, हो सकती है कार्रवाई

उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पार्टी के विपरीत आवाज बुलंद करने वाले विधायक (MLA) पर बीजेपी (BJP) कार्यवाही कर सकती है। इसके लिए बीजेपी विधायक को वीडी शर्मा (VD Sharma) ने प्रदेश कार्यालय तलब किया गया है। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो बीजेपी विधायक से पार्टी के वरिष्ठ नेता भी नाराज चल रहे हैं। इसका कारण है विंध्य प्रदेश के लिए बीजेपी विधायक का पार्टी के विरुद्ध जाकर आवाज बुलंद करना।

दरअसल पिछले छह दशक से मध्य प्रदेश से अलग विंध्य राज्य की मांग की जा रही है। अब इसमें बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) का भी नाम जुड़ गया है। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर क्षेत्रीय नेताओं के साथ अपने निवास पर बैठक की थी। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने भी विंध्य प्रदेश के गठन के लिए रणनीतियां भी तय की थी। जिसकी जानकारी पार्टी मुख्यालय पहुंचने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी को प्रदेश कार्यालय तलब किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi