MP Politics: एक अनार सौ बीमार की भूमिका में BJP, इन पदों के लिए चर्चाओं में इनके नाम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 28 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। तीन दिवसीय सत्र में शपथ ग्रहण, प्रश्नकाल, नवीन विधेयक प्रस्ताव को मंजूरी सहित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव किया जाएगा।

दरअसल एक तरफ जहां कांग्रेस (congress) उपाध्यक्ष पद की मांग कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजनीति में दोनों दलों के बीच खींचातानी साफ नजर आ रही है। वही अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी (bjp) के अंदर भी घमासान की स्थिति मची हुई है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। उसमें पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, केदारनाथ शुक्ला के अलावा विंध्य क्षेत्र से गिरीश गौतम भी शामिल है। इनके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, नागेंद्र सिंह,अजय विश्नोई और यशपाल सिंह सिसोदिया के नाम भी सामने आ रहे हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi