Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट बैठक सम्पन्न, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madya Pradesh) में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की अध्यक्षता में शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित धर्म स्वातंत्र्य विधेयक को मंजूरी दी गई । अब विधेयक को 28 दिसंबर से प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किया जायेगा। कोरोना (corona) की वजह से सभी कैबिनेट मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए बैठक में शामिल हुए।

Read More: Shivraj Cabinet Meeting- शिवराज कैबिनेट बैठक सम्पन्न, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

दरअसल, 28 दिसंबर (28 December) से विधानसभा का सत्र (Assembly Session) शुरू हो रहा है। इसी के चलते आज शुक्रवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक में प्रस्तावित कानून के प्रविधानों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 कैबिनेट में ध्वनि मत से पारित किया गया। अधिकतम 10 वर्ष का कारावासएक लाख का अर्थ दण्ड दो माह पहले सूचना देनी होगी। बगैर सूचना के विवाह शून्य माना जाएगा। सबूत का भार आरोपी पर प्रावधानित हैं। धर्म परिवर्तन पर सम्बंधित संस्थान भी बराबर का जिम्मेदार माना जायेगा। 28 दिसंबर को होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पूर्व उस पर मोहर लगाई जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi