MP: BJP कार्यकारिणी के नए सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण, आज बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लम्बी चर्चाओं और करीब 4 साल के बाद मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में आखिरकार बीजेपी (BJP) ने कार्यकारिणी टीम का ऐलान कर दिया है। नई टीम के ऐलान के साथ ही इसमें एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) का दबदबा देखने को मिला है। वहीँ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया(jyotiraditya scindia) के खेमे से सिर्फ एक को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

लंबी चर्चा के बाद हुए इस कार्यकारिणी के ऐलान के बाद आज मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई प्रदेश पदाधिकारियों की बड़ी बैठक होने वाली है।कार्यकारिणी के नए सदस्य ने अपना पदभार ग्रहण किया। भोपाल प्रदेश कार्यालय में होने वाली यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दोपहर 3:30 बजे पदाधिकारियों व मोर्चों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi