MP Politics: 22 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर बनेगी रणनीति

mp congress kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 22 फरवरी से बजट सत्र (budget session) का शुभारंभ किया जाएगा। बजट सत्र 22 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विपक्ष ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस (congress) 22 फरवरी को विधायक दल की बैठक(Legislature party meeting) करेगी। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

दरअसल कांग्रेस ने 22 फरवरी शाम 7:00 बजे नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के निवास स्थान पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बजट सत्र सहित अन्य मुद्दे पर निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ ही किसानों सहित पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले 18 फरवरी को कमलनाथ के भोपाल लौटने पर मुद्दों की रूपरेखा तैयार होगी। इस मुद्दे पर पार्टी के संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभास शेखर (chandraprabhas shekhar) का कहना है कि वरिष्ठ विधायकों के साथ पहले स्तर की चर्चा की जा चुकी है। वहीं मुद्दों के हिसाब से प्रश्न भी तैयार कर लिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi