MP Politics: सिंधिया समर्थकों ने मिलाए दिग्विजय सिंह के सुर में सुर, बीजेपी में हड़कंप

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में सीबीडीटी (CBDT) की रिपोर्ट (report) के बाद नेताओं के सुर बदले बदले से नजर आ रहे हैं। कांग्रेस (congress) से बीजेपी में शामिल हुए नेता भी अब एक ही धुन में कांग्रेस नेताओं का समर्थन कर रहे हैं। नेताओं का साफ कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इसके साथ ही सीएम शिवराज (CM Shivraj) का कहना है कि जांच के बाद जिनका भी नाम सामने आएगा। उन पर कार्रवाई की जाएगी। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी बीजेपी की पोल खोलने का काम शुरू कर दिया है।

दरअसल पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) का नाम 2018 लोकसभा के काले धन के लेनदेन में शामिल होने पर उन्होंने कहा था कि उन्हें बदनाम करने की साजिश है और यदि उन्होंने चुनाव में पैसा लिया है तो जांच एजेंसी ने अब तक कोई नोटिस क्यों नहीं जारी की है। अब यही बात कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए शिवराज के मंत्री और विधायक (MLA) भी कहते नजर आ रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi