सांसद ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कोरोना से लड़ने की तैयारियों का लिया जायजा

जबलपुर।संदीप कुमार

कोरोना वायरस(corona virus) संक्रमण के बीच आज फिर जबलपुर(jabalpur) सांसद(MP) राकेश सिंह(Rakes singh) ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।इस दौरान भाजपा विधायक(bjp mla) भी मौजूद थे।सर्किट हाउस(circuit house) में सांसद राकेश सिंह ने संभाग कमिश्नर(commisioner)-आईजी(IG)-डीआईजी(DIG)-कलेक्टर(Collector) और एसपी(SP) से जिले की कोरोना वायरस संक्रमित रिपोर्ट मांगी।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राकेश सिंह ने बताया कि इस वैश्विक संकट से उभारने का पूरा देश प्रयास कर रहा है।हमारे डॉक्टर-नर्स-पुलिस जवान लगातार काम पर डटे है की कोरोना वायरस पर कैसे जीत दर्ज की जा सके।उन्होंने कहा कि कोरोना वह वायरस है जो कि चोरी छिपे धीरे धीरे बढ़ रहा है।यह वायरस न जात पात देखता है न ही कद और पद।इसलिए इससे निपटने सबको एक जुटाता से आगे आना होगा।

भाजपा सांसद ने कहा कि आने वाले समय मे अधिक से अधिक टेस्टिंग हो इस पर भी चर्चा हुई है जितनी अधिक टेस्टिंग होगी परिणाम पेशेंट के बढ़े हुए दिखाई देंगे। लेकिन उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अगर टेस्टिंग नहीं करेंगे तो पेशेंट की वास्तविक संख्या सामने नही आ पाएगी।वही आने वाले समय मे लॉक डाउन की स्थिति को लेकर राकेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिस तरह से प्रदेश और देश मे पेसेंटो की संख्या बढ़ रही है उसको लेकर अधिक सावधानी बरतने की अब आवश्यकता आन पड़ी है पर आने वाले समय मे लॉक डाउन बढेगा या नही ये परिस्थितियों पर निर्भर करता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News