गुड्डू को भारी पड़ी सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी, पार्टी ने भेजा नोटिस

इंदौर। आकाश धोलपुरे।

प्रदेश में कोरोना संकट के साथ साथ उपचुनाव के लिहाज से सियासी पारा भी गरमाता जा रहा है। वही उपचुनाव का एपी सेंटर इंदौर का सांवेर विधानसभा क्षेत्र बन चुका हैम दरअसल, यहां मंत्री तुलसी सिलावट ने कई दिग्गजों को बीजेपी में शामिल कराकर चुनावी बिगुल बजा दिया था तो आज दोपहर में बीजेपी नेता प्रेमचंद गुड्डू ने सिंधिया परिवार और सिलावट पर तीखे हमले बोलकर तय कर दिया है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र से तुलसी सिलावट को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इधर, अनुशासन के लिए जानी जाने वाले बीजेपी के प्रदेश संगठन ने गुड्डू के ताजा बयानों के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इंदौर में बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने बताया कि प्रेमचंद गुड्डू लगातार सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं व संगठन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि गुड्डू अगले 7 दिन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर उचित जबाव प्रस्तुत करें नही तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, इंदौर में सांवेर की राजनीति में जो कुछ घट रहा है उसकी इबारत उसी दौर में लिखी जा चुकी थी जब सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे और अब लिखी गई इबारत पर राजनीति में फिर से नई इमारत बनाने की कोशिश में प्रेमचंद गुड्डू जुट गए है और अगले कुछ वक्त में वो कांग्रेस में शामिल होकर बीजेपी को चौंका सकते है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News