बढ़ते संक्रमण के बीच निजी स्कूलों की मनमानी, बढ़ाई फीस, बाल आयोग ने विभाग को लिखा पत्र

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) के बढ़ते प्रभाव के बीच अब 1 से 8वीं तक के स्कूल खुलने (MP school reopen) की संभावना कम नजर आ रही है। फिलहाल स्कूल खोलने पर रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूल संचालकों द्वारा निजी स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं आर्थिक तंगी के बावजूद निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस अदायगी के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

दरअसल मध्यप्रदेश में एक बार फिर से नए सत्र की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम (online medium) से कराई जा रही है। अचानक से बड़े कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए 1 से 8वीं तक के स्कूल खोले जाने पर रोक लगा दी गई है। वही ऑनलाइन कक्षा में बच्चे नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर चुके हैं। इसी बीच निजी स्कूलों (private schools) द्वारा सत्र की फीस में 40 से 50 फीसद की वृद्धि कर दी गई है। अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिससे अभिभावकों परेशान है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan)  से बड़ी मांग की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi