MP School : बढ़ रहे कोरोना के केस, 1 से 8वीं तक की परीक्षा को लेकर अभिभावकों की बड़ी मांग

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना केसों (MP Corona cases) में बढ़ोतरी हो रही है। केस में बढ़ोतरी के साथ ही अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि इसके बावजूद भी बच्चों को स्कूल (MP School) भेजने के मूड (Mood) में नहीं है। जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल में ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) आयोजित करवाने की मांग कर दी है। दरअसल 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीनेशन (vaccination) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

दरअसल प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को स्कूल में कैंप (school camp) लगाकर 3 जनवरी से कोरोना का टीका लगाया जाएगा स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी। इससे पहले राज्य शासन द्वारा कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर अब अभिभावकों ने बड़ा रोष प्रकट किया है। अभिभावकों का कहना है कि जब कॉलेजों में वैक्सीनेशन लगने के बाद भी परीक्षा ऑफलाइन की वजह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है तो स्कूलों में भी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होनी चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi