Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP School: स्कूल फीस को लेकर बढ़ा विवाद, मंत्री इंदर सिंह परमार करेंगे स्थिति स्पष्ट!

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) के भयानक काल में स्कूलों को बंद किया गया था। जिसके बाद पालकों की मांग पर राज्य शासन और हाईकोर्ट (highcourt) द्वारा निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य मद नहीं लिए जाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश स्कूल (MP School) और अभिभावकों के बीच स्कूल फीस (school fees) को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। वहीं अब एक बार फिर मध्य प्रदेश पालक महासंघ ने निजी और सीबीएसई स्कूलों (CBSE School) द्वारा अधिक फीस लिए जाने का विरोध शुरू कर दिया है।

निजी और सीबीएसई स्कूलों द्वारा स्कूल फीस बढ़ोतरी के बाद आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश पालक महासंघ द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (inder singh parmar) के बंगले का घेराव किया जाएगा। इसके लिए बड़ी संख्या में अभिभावक पैदल मार्च कर शांतिपूर्ण यात्रा निकालेंगे। इतना ही नहीं महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा (kamal vishwakarma) ने कहा कि ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों को जोड़कर निजी स्कूल अभिभावकों से फीस वसूली कर रहे हैं। जिसके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा और साथ ही साथ उन्हें अपनी परेशानियां बताई जाएगी।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi