MP School: शासकीय स्कूल और शिक्षकों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान

MP School

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश स्कूलों (MP School) को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा बयान दिया। राजधानी भोपाल (bhopal) में कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) ने स्कूलों (government school) और शिक्षकों (teachers) को लेकर बयान दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसी भी स्कूल का निजीकरण (Privatization) नहीं किया जाएगा। शिक्षक निर्भय होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें।

इतना ही नहीं शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की जिम्मेदारी पर बोलते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि शिक्षकों की सारी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। इसके लिए नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को ध्यान में रखकर ड्राफ्ट (draft) तैयार किए जा रहे हैं। वहीं शिक्षकों की दक्षता परीक्षा पर बोलते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह पवार ने कहा कि मध्यप्रदेश में दक्षता परीक्षा सिर्फ शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई है। किसी प्रकार से शिक्षकों पर कोई कार्यवाही नहीं होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi