MP School: शिक्षकों को लग सकता है बड़ा झटका, शिक्षा विभाग तैयार कर रहा सूची

Kashish Trivedi
Published on -
teacher news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शिक्षकों (teacher) पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल शिक्षा विभाग (education Department) द्वारा ऐसे कर्मचारियों जो 50 वर्ष की आयु या 20 वर्ष की नौकरी पूरी कर चुके हैं। उनके कार्य की गोपनीय जांच करवाई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा है।

दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की सूक्ष्म रूप से जांच की जाएगी। इसके लिए संभाग या जिला स्तर पर कमेटी बनाई जा सकती है। माना जा रहा है कि कमेटी जांच की रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) को सौंपेगी। इससे पहले भी विभाग द्वारा कहा जा चुका है की 50 वर्ष की आयु या 20 वर्ष की नौकरी पूरी किए जाने वाले शिक्षकों की कार्यकाल की जांच की जा सकती है। वहीं अयोग्य पाए जाने वाले या भ्रष्टाचार में संलिप्त होने वाले शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दी जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi