MP को मिली बड़ी सौगात, Scindia-शिवराज ने किया शुभारंभ, आम जनता को मिलेगा लाभ

Scindia shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र में मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditay scindia) ने मध्यप्रदेश (madhya pradesh) को बड़ी सौगात दी है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से 5 शहरों के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ कर दिया गया इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivra singh chauhan)  भी शामिल रहे। Virtual माध्यम से हवाई सेवा के शुभारंभ को हरी झंडी दिखाई गई। वहीं सांसद विवेक नारायण शेजलवार, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई है। दोपहर 1:00 बजे ग्वालियर से पुणे के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरी।

गौरतलब है कि ग्वालियर से पुणे के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ग्वालियर से हवाई सेवा रहेगी। वही अहमदाबाद से मुंबई के लिए ग्वालियर से मंगलवार गुरुवार शनिवार और रविवार को फ्लाइट संचालित की जाएगी। मध्य प्रदेश से इन Flight की मंजूरी को लेकर चर्चा पहले ही थी लेकिन ज्योतिरादित्य Scindia के मंत्री बनते ही इन उड़ानों के परिचालन को मंजूरी दे दी गई थी। ज्ञात हो कि 16 जुलाई को मध्य प्रदेश आठ नई उड़ानों की सौगात मिली थी। इन 8 उड़ानों में से छह अकेले ग्वालियर (gwalior) से जबकि एक जबलपुर (jabalpur) से उड़ान भरेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi