फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में हल्की बारिश की संभावना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम (MP Weather) का मिजाज बदलने वाला है। जिसके बाद प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश (rain) की संभावना जताई गई है। वही बादल (cloud) छाने से अगले दो दिनों तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो गुरुवार शाम तक बादल छाने का अनुमान जताया गया है।

दरअसल मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की बात कही है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात के कारण प्रदेश में नमी की स्थिति देखी जा रही है। जिसके बाद 9 और 10 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊपर भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना हुआ है। जिससे कि हवाओं का चक्रवात राजस्थान और यूपी में हवाओं की स्थिति बदलेगा। इसका प्रभाव मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi