MP को फिर मिलेगी सौगात! Scindia ने केंद्रीय मंत्री से की ये बड़ी मांग

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Civil Aviation Minister) और मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Rail Minister ashwini vaishnav)  से बड़ी मांग की है। दरअसल ज्योतिरादित्य Scindia ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर (gwalior) जिले को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। अपने लिखे पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के रेलवे हॉकी स्टेडियम (Railway Hockey Stadium) की दयनीय स्थिति से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को अवगत कराया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं Tweet कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने ग्वालियर के हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। साथ ही आवश्यक निर्देश जारी करने के निवेदन भी किए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उचित देखभाल के अभाव में ग्वालियर का एस्ट्रो टर्फ खेलने लायक नहीं बचा है। इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से एस्ट्रो टर्फ को बदलने के साथ ही साथ स्टेडियम के नवीनीकरण की भी बात कही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi