भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 21 मार्च 2021 से शुरु होने वाली मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission-MPPSC) पर रविवार के टोटल लॉकडाउन (Lockdown) का कोई असर नहीं पड़ेगा। परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही होंगी, इसको लेकर मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने कई निर्देश जारी किए है।वही भोपाल (Bhopal) और इंदौर(Indore) में भी केन्द्रों पर इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।वही हेल्प लाइन नंबर 0731-2449124 भी जारी किया गया है।
मुरैना कलेक्टर की चेतावनी-किसी को वेतन नहीं दूंगा, 4 BMO समेत 5 की सैलरी काटी
दरअसल, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC), इन्दौर द्वारा दिनांक रविवार 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाने वाली राज्य लोक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर माकूल इंतजाम कर लिए गए हैं ।परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है।
इंदौर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी (Indore Collector) मनीष सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) के परीक्षार्थी बिना रोक टोक अपने वाहन अथवा सार्वजनिक वाहन से परीक्षा केंद्रों तक अपने पालकों के साथ पहुँच सकेंगे। सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं।
इंदौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 21 मार्च से आयोजित की जा रही राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है।यह हेल्प लाइन नंबर 0731-2449124 है।यह नंबर सुबह 7 बजे से कार्य करना प्रारंभ करेगा।
इसके अलावा नवीन अतिरिक्त निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों और कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल एवं उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन एवं एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आने-जाने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं(MPPSC) में शामिल होने के लिये छूट रहेगी।
MPPSC: परीक्षा पर नहीं पड़ेगा लॉकडाउन का कोई असर, 21 मार्च को ही होंगे पेपर
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhaan) के ऐलान के बाद ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा साफ कर दिया था कि भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर शहर में 31 मार्च, 2021 तक समस्त स्कूल (School) एवं कॉलेजों (College) में शिक्षण बंद रहेगा, लेकिन समस्त प्रकार की परीक्षाएँ, जिनमें प्रतियोगी परीक्षाएँ भी सम्मिलित हैं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित होंगी। परीक्षार्थियों तथा परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को आने-जाने में कोई अवरोध नहीं रहेगा।
MPPSC को लेकर जारी हुए ये निर्देश
- यह परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक भोपाल के 5 शिक्षण संस्थाओ शासकीय गर्ल्स हायर सेकेन्डरी स्कूल,वन ट्री हिल्स रोड़ बैरागढ,भोपाल, शा. कन्या हा. से. स्कूल, गोविंदपुरा, बी – सेक्टर फाईडे मार्केट के पास (बीएचईएल) भोपाल, शासकीय नवीन हा. से. स्कूल, आनंद नगर रायसेन रोड भोपाल, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल फार एक्सीलेन्स, शिवाजी नगर, भोपाल एवं शासकीय सरोजनी नायडू कन्या हा. से. स्कूल शिवाजी नगर भोपाल में आयोजित की जा रही है।
- इन केन्द्रों पर शामिल होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को कहा गया है कि इन केन्द्रो पर कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग (Health Department) व गृह विभाग (Home Department) द्वारा जारी दिशा – निर्देश अनुसार केन्द्रों पर उपस्थित हों।
- इन केन्द्रो पर शामिल होने वाले अभ्यार्थियों से अपेक्षा की गई है कि अगर कोई कोविड -19 संक्रमित है, तो तत्काल परीक्षा समन्वयक कार्यालय, भोपाल संभाग, भोपाल के नियंत्रण कक्ष, दूरभाष कमांक 0755-2540772 अथवा मोबा. नंबर 9669737743. 9926438112 पर सूचित करें जिससे परीक्षा की समस्त विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।
- MPPSC के निर्देशानुसार शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल फॉर एक्सीलेन्स, शिवाजी नगर, भोपाल में कोविड सक्रमित समस्त अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है।
- उक्त के अलावा समस्त परीक्षा केन्द्रों पर एक अलग अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की गई है, जिसमें कोविड के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाये जाने वाले अभ्यर्थी बैठ सकेगें।
- सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि MPPSC के निर्देशानुसार समस्त अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर कोविड से संबंधित एक स्वयं प्रमाणीकरण घोषणा पत्र भरना अनिवार्य होगा।
- परीक्षार्थियों को आरंभ होने के एक घंटा पूर्व ( प्रातः 09:00 बजे तक ) परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना अनिवार्य है।
सभी अभ्यर्थी कोरोना संकण से बचाव हेतु कोविड -19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, फेसशील्ड, सेनेटाइजर 50 मि.ली. बोतल इत्यादि के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होगें। - समस्त अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पानी की बोतल, पारदर्शी सेनेटाइजर की बोतल के अलावा किसी भी वर्जित प्रतिबंधित वस्तुओं यथा मोबाइल (Mobile), कैलकुलेटर, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रानिक डिवाइस इत्यादि के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
यथावत रहेगी #MPPSC की परीक्षा
—-
परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य। @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh#Unite2FightCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/9OKvCPbLqP— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 20, 2021
इंदौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 21 मार्च से आयोजित की जा रही राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है।यह हेल्प लाइन नंबर 0731-2449124 है।यह नंबर सुबह 7 बजे से कार्य करना प्रारंभ करेगा। #MPPSC #civilserviceexams pic.twitter.com/obcMCx7HQN
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 20, 2021