MPPSC ने स्थगित की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, नई तारीख घोषित

MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा 20 जून 2021 को होने वाली राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है। इसके स्थान पर अब 25 जुलाई 2021 की तारीख तय की गई है। कोरोना (Corona) संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

सियासी हलचल के बीच कमलनाथ ने सरकार पर दागे सवाल- MP में दो तरह के क़ानून?

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन (notification) जारी करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा स्थगित की गई है। अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व समग्र परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए राज्य प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2020 की तिथि 20-06-2021 की जगह नवीन तिथि 25-07-2021 (रविवार) निर्धारित की जाती है।

MPPSC द्वारा आयोजित राज्यसेवा परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा होती है। इसमें मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा के केंद्र बनाए जाते हैं और इसमें करीब 3 लाख विद्यार्थी इसमें शामिल होते हैं। गौरतलब है कि राज्य सेवा परीक्षा 2020 (MPPSC State Services SSE 2020 ) के जरिए 235 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी, इस परीक्षा में दो पेपर होंगें, जिसमें कि, पहला प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन तो वहीं दूसरा प्रश्नपत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण का होगा, जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News