अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। केंद्र सरकार के खिलाफ किसान कानूनों (Agricultural Laws) को लेकर आज हुए देशव्यापी आंदोलन के दौरान अशोकनगर में हुये चक्का जाम में गुना -शिवपुरी के भाजपा सांसद डॉ केपी यादव (Dr KP Yadav) के छोटे भाई अजय पाल सिंह यादव भी शामिल हुये। विदिशा रोड पर टोल नाके के पास हुये चक्काजाम में सांसद के भाई अजय पाल सरकार के खिलाफ चल रही नारे बाजी एवं विरोध प्रदर्शन में किसानों के साथ धरने पर बैठे।
सांसद डॉ केपी यादव (Dr KP Yadav) के छोटे भाई अजय पाल सिंह यादव ने ना सिर्फ केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए बल्कि अपने सांसद भाई डॉ केपी यादव (Dr KP Yadav) सहित राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), कैबिनेट मंत्री ब्रजेन्द्र यादव (Brajendra Yadav) एवं विधायक जजपाल सिंह जज्जी (Jajpal Singh Jajji)को किसान विरोधी बताया, सांसद के भाई ने कहा इन जन प्रतिनिधियों में से किसी ने कभी भी किसानों के हित की बात नही की. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि होगा इन लोगों पर पार्टी का प्रेशर,लेकिन हमेशा अपने जमीर की बात सुननी चाहिए।
भाजपा सांसद के छोटे भाई ने भाजपा नेताओं को कहा किसान विरोधी pic.twitter.com/DeRxqQPRJ2
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) February 6, 2021