MPTET 2020 : शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, फिर बदली तारीख

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) ने स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) की प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा (Primary teacher Eligibility test) की तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। माना जा रहा था कि 28 या 29 दिसंबर को एमपी टीईटी (MP TET) के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी किए जा सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों को एक और बड़ा झटका लगा है। व्यवसायिक परीक्षा बोर्ड (Professional examination board) ने पूर्व की सूचना को आधिकारिक वेबसाइट से गायब कर दिया है। इसके बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक किया जाएगा।

दरअसल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्राथमिक शिक्षा भर्ती वर्ग 3 की परीक्षा के कार्यक्रम में फिर से बदलाव किया है। इस मामले में व्यवसायिक परीक्षा मंडल के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया का कहना है कि परीक्षा की तिथि अभी आगे बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल की परीक्षाएं आने के कारण यह बदलाव किया गया है। वहीं पीईबी के परीक्षा नियंत्रक भदोरिया के अनुसार 18 से 20 जनवरी तक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi