ट्वीटर डील : कंपनी की अग्निपरीक्षा, मस्क की टीम ट्विटर लेगी 100 फॉलोअर्स का रैंडम सैंपल

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले महीने 44 बिलियन यूएस डॉलर में ट्वीटर की डील होने के बाद से एलन मस्क लगातार माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट द्वारा जानकारी से नाराज नजर आ रहे है। यही कारण रहा, मस्क ने शुक्रवार को डील को अस्थायी रूप से होल्ड पर डाल दिया था। दरअसल, ट्विटर ने एक फाइलिंग में जानकारी दी थी कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 5 परसेंट ही स्पैम/ फेक अकाउंट हैं, जबकि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 22.9 करोड़ यूजर्स हैं। एलॉन ने डील को होल्ड करते हुए कहा कि बॉट्स को लेकर अभी तक पूरी डिटेल्स उन्हें नहीं मिली है

इसी सिलसिले में अब एलन मस्क ने बॉट्स का पता लगाने के लिए एक टेस्ट करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी, जहां उन्होंने लिखा, “यह पता लगाने के लिए, मेरी टीम ट्विटर के 100 फॉलोअर्स का रैंडम सैंपल करेगी। मैं दूसरों को उसी प्रक्रिया को दोहराने के लिए आमंत्रित करता हूं और देखता हूं कि वे क्या खोजते हैं।”

कैसे होगा टेस्ट?

एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा कि, “एलन, क्या आप “प्रक्रिया” पर थोड़ा विस्तार कर सकते हैं? ताकि हम ट्विटर के रूप में घोटाले/स्पैम/बॉट खातों के वास्तविक प्रतिशत का पता लगाने में आपकी मदद कर सकें।”

इसके जवाब में उन्होंने बताया, “कोई भी सेंसिबल रैंडम प्रॉसेस सही रहेगा। अगर बहुत से लोगों को बॉट्स/ फेक अकाउंट/ स्पैम के एक जैसे रिजल्ट मिलेंगे, जैसा वे दावा कर रहे हैं। मैं 100 लोगों को सैंपल साइज के तौर पर उठाया है, क्योंकि ट्विटर 5% फेक/ स्पैम/ डुप्लीकेट कैलकुटेल यूज करने के लिए ऐसा ही करता है।

आपको बता दे पिछले हफ्ते ही मस्क ने इस डील के लिए 7 अरब डॉलर सिक्योर किए हैं, ताकि वह 44 अरब डॉलर की इस डील को पूरा कर सकें। दरअसल, मस्क डील होने के बाद से ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक और बॉट आकाउंट्स को हटाने की बात कर रहे थे।

अगर एलन मस्क इस डील से पीछे हट जाते हैं, तो ट्विटर की नई डील की कीमत कम हो जाएगी। हालांकि, इस स्थिति में मस्क को $ 1 बिलियन का टर्मिनेशन शुल्क ट्विटर को देना होगा और सोशल मीडिया कंपनी उस पर सौदा पूरा करने के लिए मुकदमा भी कर सकती है।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News