Narmada: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने CM शिवराज पर उठाये सवाल, अवैध रेत उत्खनन मामले में सरकार को घेरा

भोपाल।

कोरोना महामारी(corona pandemic) और लॉकडाउन(lockdown) के बीच कांग्रेस(congress) लगातार नर्मदा उत्खनन(narmada mining) मामले पर बीजेपी(bjp) को घेर रही है। इसी बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव(arun yadav) ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री(former cabinet minister) ने वीडियो(video) जारी करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार के संरक्षण में एक बार फिर नर्मदा में अवैध रेत उत्खनन हुरु हो गया है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ये भी कहा कि शिवराज सरकार के दौरान ही नर्मदा नदी को जीवित नदी माना गया है। बावजूद इसके अवैध खनन पर कोई कार्यवाही न होना वाकई सोचने वाली बात है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News