Mon, Dec 29, 2025

नरोत्तम मिश्रा बोले – टूलकिट नजर आता है राहुल गांधी और कमलनाथ का बयान

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
नरोत्तम मिश्रा बोले – टूलकिट नजर आता है राहुल गांधी और कमलनाथ का बयान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (Central Government) की कोरोना प्रबंधन (Corona Management) और वैक्सिनेशन की नीति (Vaccination Policy) पर विपक्षी दल (Opposition Parties) लगातार हमले किए जा रहें है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की वैक्सीन नीति पर सवाल उठाते हुए उसे जीरो वैक्सीन नीति बताया और उसे भारत माता के सीने में खंजर घोपने जैसा बताया है। राहुल गांधी के इस बयान पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने पलटवार किया और कहा कि पहले कमल नाथ भारत बदनाम बोल रहे थे अब राहुल खंजर घोपने की नात कर रहें है।

Read More: MP School: नए सत्र और परीक्षा को लेकर CM शिवराज ने दिए संकेत, जल्द होगा निर्णय

टूलकिट नजर आता है पूरा सिनेरियो

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा की राहुल गांधी को जब सीने और छाती में खंजर घोपना होता है। तब भारत माता की याद आती है। उन्होंने कहा टुकड़े-टुकड़े गैंग से सबसे पहले राहुल गांधी मिलने गए थे। पहले कमल नाथ भारत बदनाम कहते है फिर राहुल इस तरह का बयान देते है। उन्होंने कहा यह पूरा सिनेरियो और बयान देखने मे टूलकिट नजर आता है।

Read More: कोरोना वेरिएंट को मिले नाम, WHO ने भारत में मिले वायरस को कहा “डेल्टा” और “कप्पा

राहुल ने किया था ट्वीट

बता दें, राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की वैक्सिनेशन नीति पर सवाल उठाते हुए हमले किया था। राहुल ने कहा- “मोदी सरकार की ज़ीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में ख़ंजर का काम कर रही है। दुखद सच।”