कोरोना पर नरोत्तम मिश्रा का बयान- पीएम मोदी ने तैयार की कार्य योजना, दिया जा रहा मूर्त रूप

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) के बढ़ते आंकड़े को लेकर लगातार राज्य सरकार समीक्षा बैठक कर रही है। वही संक्रमण के बावजूद पॉजिटिविटी रेट  (positivity rate)  में तेजी देखने को मिल रही है। जहां 2 दिनों से पॉजिटिविटी रेट्स स्थिर रिकॉर्ड किया गया। इसी बीच राज्य शासन की तरफ से की गई। समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए अब नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra)  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendr Modi) द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।

ऑक्सीजन की व्यवस्था पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगले दो-तीन दिन में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था हो जाएगी। रेल मार्ग सड़क मार्ग और वायु मार्ग से ऑक्सीजन की आपूर्ति के समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कार्य योजना बना दी हैं।उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi