हरदा/खिरकिया।पंकज तंवर
लॉकडाउन(lockdown) में मेडिकल(medical) दुकानों को दवाईयों(medicines) बेचने की छूट मिली हुई है और मेडिकल दुकानदार इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं । यह सारा धंधा प्रशासन की नाक के नीचे अंजाम दिया जा रहा है । ऐसा ही एक मामला मंगलवार को खिरकिया में सामने आया है । नगर परिषद(City Council) खिरकिया में कार्यरत एक पंप चालक द्वारा खिरकिया के एक मेडिकल दुकान की शिकायत खिरकिया अनुविभागीय अधिकारी(SDO) को लिखित में की गई है । दवाई एक्सपायरी(expiry) एवं अधिक दाम में बेचने के संबंध में की गई शिकायत में शिकायतकर्ता आनंद कृष्ण शर्मा पिता गया प्रसाद शर्मा ने बताया है कि 19 मार्च 2020 को मैं जनरल मेडिकल स्टोर खिरकिया पर दवाइयां लेने पहुंचा था सर्दी एवं खांसी का सायरप दुकान संचालक से खरीदा । जनरल मेडिकल के संचालक द्वारा एक्सपायरी डेट का सायरप मुझे दिया गया जिसके एवज में 50 वसूले शिकायतकर्ता का कहना है कि सायरप पर कीमत भी 47 रूपए डली हुई थी । शिकायतकर्ता द्वारा मेडिकल संचालक पर कार्यवाही करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की गई । शिकायतकर्ता का कहना है कि दुकान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं जिसमें चाहे तो स्थानीय प्रशासन शिकायत को पड़ताल कर सकता है ।
मेडिकल संचालक की भूमिका पर सवालिया निशान
लॉक डॉउन के दौरान मेडिकल संचालक द्वारा शहर के एक नागरिक को एक्सपायरी डेट की दवाई बेचे जाने का मामला सामने आने के बाद मेडिकल संचालक की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। मामले में प्रशासन क्या कार्यवाही करता है इस पर भी अब निगाहें है । अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया विष्णु प्रसाद यादव का कहना है मैं अभी फिलहाल फील्ड पर हूं शिकायत अगर कार्यालय पहुंची है तो उस पर जांच की जाएगी और आगे की कार्यवाही करेंगे ।