MP के नाम एक नया कीर्तिमान, 1 करोड़ लोगों को लगे टीके के दोनों डोज, CM Shivraj की जनता से अपील

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan)  ने बड़ी घोषणा करते हुए जनता से वैक्सीनेशन (vaccination) में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को पहली और 31 दिसंबर तक दूसरी डोज (second dose) लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा कोरोना टीकाकरण की प्रतिदिन समीक्षा के उल्लेखनीय परिणाम सामने आ रहे है।

मंगलवार 14 सितम्बर को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज लगवाने वाले व्यक्तियों की संख्या एक करोड़ से पार हो गई। एन.एच.एम. की एम.डी. प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5 करोड़ 21 लाख 53 हजार 251 कोरोना वैक्सीन टीके लगाए गए है। कुल टीकाकरण में एक करोड़ 9 हजार 759 व्यक्तियों को दोनों डोज और 4 करोड़ 21 लाख 43 हजार 492 को पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को तीसरे कोरोना टीकाकरण महाअभियान की तैयारियां भी की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi