होमगार्ड जवानों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, गृह मंत्री Narottam ने की ये घोषणा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (Shivraj government) ने होमगार्ड (home guard) को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने आज होमगार्ड मुख्यालय में राज्य आपदा प्रबंधन कक्षा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए बैठक की। इस दौरान बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए उन्होंने कई जिलों के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट से सुझाव भी लिए।

इस दौरान बड़ी घोषणा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि होमगार्ड जवानों की समस्याओं के निराकरण के लिए समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें गृहमंत्री अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड के अलावा वित्त विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा त्योहारों के मद्देनजर विशेष सर्तकता बरती जाएगी। जिसके लिए मूर्ति/विसर्जन स्थलों के आसपास तैराक-कर्मचारी की तैनाती की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi