Gwalior News: Online भी भर सकेंगे जुर्माना, स्मार्ट सिटी कंपनी ने की ये व्यवस्था

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शहर के व्यस्त मार्गों व चौराहों पर यातायात (Traffic) को सुगम बनाने के लिये ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी (Gwalior Smart City Company) द्वारा आइटीएमएस (ITMS) यानि इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से आधुनिक तकनीक के साथ सुधार किये जा रहे हैं। अब ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी (Gwalior Smart City Company)  के कंट्रोल कमांड सेंटर के कंट्रोल रूम से इस पूरे सिस्टम की मॉनिटरिंग करने के साथ साथ ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ई-चालान की प्रक्रिया भी की जा रही है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी (Gwalior Smart City Company) द्वारा अब लोगों  की सुविधा को ध्यान में रखते हुये इस सिस्टम के तहत घर बैठे ऑनलाइन (Online) चालान जमा करने की सुविधा की भी शुरुआत कर दी गई है।

ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी (Gwalior Smart City Company) की  सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी (Gwalior Smart City Company) की आइटीएमएस (ITMS)  परियोजना के तहत शहर के 31 जक्शनों पर आधुनिक तकनीक से सुधार किया जा रहा है औऱ इस परियोजना के तहत यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ ई-चालान की प्रक्रिया भी चालू है। अब इस परियोजना के तहत लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक ई-चालान को ऑनलाइन (Online) जमा करने की सुविधा शुरु कर दी गई है। इसके तहत घर बैठे चालान की रकम को जमा किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस या स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रुम में जाने की आवश्यकता नहीं है, वह ऑनलाइन (Online) अपने चालान की रकम को जमा कर सकता है। इस सेवा के चलते चालान जमा करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा औऱ साथ ही चालान की व्यवस्था में पारदर्शिता भी आयेगी।

ये भी पढ़ें – साइकिल पर निकले शिवराज के मंत्री का दौरा चर्चा में, रात बिताएंगे धर्मशाला में 

Gwalior News: Online भी भर सकेंगे जुर्माना, स्मार्ट सिटी कंपनी ने की ये व्यवस्था

Gwalior News: Online भी भर सकेंगे जुर्माना, स्मार्ट सिटी कंपनी ने की ये व्यवस्था

इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन चालान जमा

ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी (Gwalior Smart City Company) की  सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने बताया कि सबसे पहले संबंधित व्यक्ति को WWW.ECHALLAN.MPONLINE.GOV.IN वेबसाइट पर जाना होगा। इस पेज पर जाकर वाहन नंबर का ऑप्शन  आयेगा, वाहन नंबर देने पर संबंधित गाड़ी का यदि कोई चालान बना है तो उस चालान की डिटेल स्क्रीन पर देखी जा सकती है। इसके बाद चालान जमा करने के लिये पे नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। पे नाउ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट का मोड चुनना है, जिसके तहत आप एमपी ऑनलाइन  कियोस्क के माध्यम से या दूसरे विकल्प सिटीजन नेटबैंकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं। सिटीजन नेटबैंकिंग के तहत आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग, यूपीआई सहीत वालेट में से किसी एक विकल्प को चुनकर पेमेंट कर सकते है। एक बार पेमेंट हो जाने पर आपको पेमेंट सक्सेसफुल होने का मैसेज आएगा इसके साथ ही आपको ट्रांजेक्शन आईडी भी मिल जाएगी और आप के द्वारा रजिस्टर  मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी आपको यह जानकारी प्राप्त होगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News