Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिला से खबर सामने आई है, जब पुलिस ने कोयला से लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालांकि, चालक पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
दरअसल, मामला बुढार थाना क्षेत्र का है। जब धनगांव जोड़ा तालाब के पास बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया गया है, जिसमें अवैध रूप से उत्खनन कर कोयला लादा गया था, जिसे बचने के लिए ले जाने की तैयारी थी।
मुखबिर से मिली सूचना
बता दें कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया। सुहागपुर और बुरहान की सीमा पर स्थित नवलपुर सोन नदी के किनारे छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, माफियाओं ने नवलपुर सोन नदी के किनारे बहुत सारी खदाने खोद रखी है, जहां दिनभर मजदूर अवैध खनन करते हैं।
टीआई ने दी ये जानकारी
इसके अलावा, धनगांव, कंचनपुर, धुरवार और जमुआ मारुति शोरूम के पीछे भी अवैध रूप से कोयले का उत्खनन किया जा रहा है। जिसके बारे में खनिज विभाग को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन मामले में अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिस पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल, चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जब्त किए गए कोयले की कीमत ₹6 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है।