कांग्रेस जॉइन करते ही सिकरवार का विरोध शुरू, दलित समाज का कांग्रेस कार्यालय पर हंगामा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| भाजपा (BJP) में कई दशकों तक राजनीति करने वाले सतीश सिकरवार (Satish Sikarwar) ने आज मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता तो ले ली लेकिन कांग्रेस (Congress) में उनके बढ़ते विरोध को देखते हुए लगता नहीं है कि उनकी राह आसान होने वाली है। सतीश सिकरवार के विरोध में कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग पहुँच गए और विरोध में नारेबाजी करने लगे। उन्होंने सतीश सिकरवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। दलितों ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस ने सतीश सिकरवार को टिकट दिया तो पूरा दलित समाज इसका बहिष्कार करेगा और पूरे प्रदेश में भी कांग्रेस को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

सतीश सिकरवार ने आज मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके कांग्रेस परिवार में शामिल होते ही ग्वालियर में कांग्रेस समर्थकों ने हंगामा कर दिया। शिंदे की छावनी स्थित कार्यालय पर पहुंचे दलित समाज के महिला पुरुषों ने सतीश के कांग्रेस में शामिल होने का विरोध किया। कार्यालय पहुंचे दलित समाज के महिला पुरुषों ने इस दौरान सतीश सिकरवार मुर्दाबाद के नारे तक लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही, खुद को सामाजिक कार्यकर्ताऔर कांग्रेस नेता अशोक सिंह तोमर समर्थक बताने वाली राधिका सैनी ने सतीश सिकरवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल 2018 को हुई घटना में सतीश सिकरवार राजा चौहान के साथ थे। राधिका ने उनके समाज की महिलाओं और बच्चियों के साथ भी अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जो लोग दलितों को पैर की जूती समझते हैं और पैसों पर खरीदने की कोशिश करते हैं ऐसे लोगों को यदि कांग्रेस टिकट देती है तो चुनावों का बहिष्कार होगा। यदि सतीश सिकरवार को कांग्रेस टिकट देती है हमारे समाज का एक भी वोट नहीं मिलेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News