उत्तर प्रदेश : विधानसभा चुनाव में उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य को मात देने वाली पल्लवी पटेल के पति पंकज ने दिया इस्तीफा

Published on -

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सियासी पार चरम पर है। यहां विधानसभा चुनाव में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य को मात देने वाली पालवी पटेल के पंकज पटेल ने अपनी पार्टी अपना दल कमेरावादी से इस्तीफा दे दिया है। पंकज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी थे। उन्होंने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, पंकज ने ये फैसला पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल से मतभेदों के चलते किया है। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

सपा विधायक है डॉ. पल्लवी पटेल

पंकज पटेल निरंजन ने उत्तर प्रदेश के बड़े नेता सोनेलाल पटेल की बड़ी बेटी पल्लवी पटेल से शादी की थी। पल्लवी फिलहाल सिराथू सीट से विधायक हैं, जहां उन्होंने सपा के टिकट पर बड़ा उलटफेर करते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री को करीब 7 हजार वोट से मात दी थी। पंकज पटेल शादी के पहले से ही संघ परिवार से जुड़े रहे हैं और वह संघ के पूर्णकालिक एक्टिव सदस्य भी रह चुके हैं।

इससे पहले भी सामने आ चुकी है पारिवारिक कलह

इससे पहले भी अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत को लेकर परिवार में कलह हो चुकी है। सोनलाल पटेल की तीसरी बेटी अमन पटेल ने बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर गंभीर आरोप लगाए थे, जहां अमन ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर पिता की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था। साथ ही अपनी मां और अपना दल की राष्ट्रिय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की थी।

उधर, पहले से पल्लवी पटेल और अनुप्रिया पटेल सियासी वर्चस्व को लेकर आमने-सामने हैं। 2009 में सोनेलाल के निधन के बाद उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने अपना दल पार्टी की कमान संभाली थी।

अनुप्रिया पटेल ने 2014 में मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बगावती तेवर दिखाए थे, जिसके बाद अनुप्रिया और उनके पति आशीष सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया था। इसके बाद दिसंबर 2016 में अनुप्रिया पटेल ने एक नई पार्टी अपना दल (सोनेलाल) बनाई, जो बीजेपी के साथ गठबंधन में है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News