Indore News: सिंधिया के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, ये हैं पूरा मामला

ज्योतिरादित्य सिंधिया

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। देवी अहिल्या बाई (Ahilyabai) की नगरी इंदौर (Indore) में आज उस वक्त विरोध के स्वर गूंज उठे जब इंदौर की लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर (Ahilyabai Holkar) के नाम को हटाकर शिवराज सरकार (Shivraj Government) के मंत्री के दादाजी के नाम को आगे कर दिया गया। दरअसल, मामला मध्यप्रदेश के गुना से जुड़ा है। जहां गुना के देवी अहिल्याबाई होलकर (Ahilyabai Holkar)चौराहे और सड़क का नाम बदलकर सिंधिया (Scindia) समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के दादाजी स्व.सागर सिंह सिसौदिया के नाम पर कर दिया। वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भारी भीड़ के बीच न्यू टेकरी सड़क का नाम भी बदलकर स्व.सागर सिंह सिसौदिया के नाम रखने का एलान कर दिया। इसके खिलाफ इंदौर में लोगों ने सिंधिया (Scindia) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें सद्बुद्धि देने की मांग कर रहे हैं।

Indore News: सिंधिया के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, ये हैं पूरा मामला


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....