Petrol-Diesal Rate: आम जनता पर महंगाई की मार, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने नई रेट

Petrol Price

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश ने एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol-diesal rate) में बढ़ोतरी की गई है। जिसका सीधा सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। दरअसल मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम को स्थिर रखा गया था। बुधवार को एक बार फिर इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है। हर दिन तय होने वाले पेट्रोल और डीजल (diesal) की कीमत पहले से ही 100 रुपए प्रति लीटर के पास जा चुके हैं। जिसके बाद अब तेल कंपनियों (oil companies) द्वारा बुधवार को पेट्रोल के भाव 25 पैसे जबकि डीजल के भाव में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

बुधवार को नए भाव तय होने के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल (petrol) की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है। वहीं ईंधन की बढ़ती कीमत से देश की आम जनता परेशान है। दिल्ली-मुंबई, मध्य प्रदेश के कई जिले सहित अन्य राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार माना जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi