MP में Petrol-Diesel के दाम लगा रहे लोगों की जेब में आग, विपक्ष हुआ हमलावर

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में पेट्रोल डीजल के दाम (price of petrol) दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल में भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and diesel prices in Bhopal) आसमान छू रहे है। भोपाल (Bhopal) में रविवार को पेट्रोल के दाम (price of petrol) अपने सर्वाधिक स्तर पर रहा, वहीं डीजल के दामों (Diesel prices) में भी आग लगी हुई है। जहां भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल के दाम (price of petrol) 93.59 रूपए प्रति लीटर रहा, वहीं डीजल के दाम (Diesel prices) 83.85 रूपए प्रति लीटर रहा। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों (Cooking gas prices) को लेकर विपक्ष हमलावर हो गई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश पेट्रोल डीलर एसोसिएशन (Madhya Pradesh Petrol Dealers Association) ने पेट्रोल पंप बंद (Petrol pump) करने की भी चेतावनी दी थी। इसके बावजूद लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and diesel prices in MP) बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते आम जनता पर यह महंगाई भारी पड़ती जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों (price of petrol) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी सरकार पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने ट्रैक्टर रैली में उठाया पेट्रोल-डीजल का मुद्दा

इन दिनों किसानों का समर्थन करते हुए कांग्रेस (Congress) लगातार ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) निकाल रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देपालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पेट्रोल-डीजल का मुद्दा (Petrol-diesel issue) उठाते हुए कहा कि बीजेपी वाले राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के नाम पर धन उगाही कर रहे हैं। साथ ही लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol and diesel prices) को बढ़ाकर आम जनता को परेशान कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग भ्रमित और गुमराह करने की राजनीति को समझिए और पहचानिए, क्योंकि शिवराज जब तक झूठ नहीं बोलते, तब तक उनके पेट का अन्न नहीं पचता।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों (price of petrol) को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त। इस दौरान उन्होंने बढ़ते आंकड़ों को दर्शाने के लिए न्यूजपेपर का फोटो भी लगाया है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार का काम था चीन को सीमा पर रोकना, ना कि सत्याग्रही अन्नदाताओं को दिल्ली बॉर्डर पर। मोदी सरकार- अयोग्यता और अहंकार!

MP पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने दी थी ये चेतावनी

मध्यप्रदेश में हर दिन डीजल-पेट्रोल के दामों (MP Diesel-petrol prices) में इजाफा हो रहा है। जिसे देखते हुए 2 दिन पहले ही मध्य प्रदेश पेट्रोल डीलर एसोसिएशन (Madhya Pradesh Petrol Dealers Association) के अध्यक्ष अजय शर्मा (Ajay Sharma) ने चेतावनी दी थी, कि अगर इसी तरह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते रहे, तो पेट्रोल पंप (Petrol pump) बंद कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि अब तक इन 9 महीनों में 12 से 13 रुपए पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो चुका है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News