प्वाइंट दर प्वाइंट देखिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिंदगी का सफर, कैसे छोटे से गांव गाह (अब पाकिस्तान) का मनमोहन बना प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह
जन्म और शिक्षा
- पाकिस्तान के गाह में 1932 में हुआ जन्म
- कई किलोमीटर पैदल चल हासिल की उर्दू मीडियम से शिक्षा
- 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक परीक्षा की पूरी
- ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज विश्व विद्यालयों के लिए हासिल की स्कॉलरशिप
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूके से 1957 में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी ऑनर्स की डिग्री की अर्जित
- 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के न्यूफील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी. फिल किया और डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की
1971 में भारत सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बने
- इसके बाद बने वित्त मंत्रालय में सेक्रेटरी
- RBI के गवर्नर के तौर पर निभाई जिम्मेदारी
- प्लानिंग कमीशन के बने डिप्टी चेयरमैन
- 1987 और 1990 के बीच जिनेवा में दक्षिण आयोग के महासचिव
नरसिम्हा राव सरकार में बने वित्त मंत्री
- 1999 में दक्षिण दिल्ली से लड़ा चुनाव जिसमें करना पड़ा हार का सामना
2004 में बने भारत के प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह द्वारा और उनकी सरकार के दौरान लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय और बनाए गए महत्वपूर्ण कानून
- 1991 के रिफॉर्म्स
- रुपये का अवमूल्यन और व्यापार का उदारीकरण
- लाइसेंस राज खत्म कर औद्योगिक नीति में सुधार किया
- बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार किया
- 2005 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) लागू किया
- सूचना का अधिकार (आरटीआई) और शिक्षा का अधिकार (आरटीई) लागू किया
- 2008 में अमेरिका के साथ परमाणु समझौता
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (2013)
- मॉरीशस और आसियान देशों सहित कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते और व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते