मप्र में किसानों पर सियासत, कमलनाथ बोले- शिवराज जी के झूठ से झूठ भी शर्माता है

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) के बीच मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की सियासत के केंद्र में भी किसान आ गए हैं| कृषि कानून के विरोध में जहां कांग्रेस उपवास कर रही है तो वहीं बीजेपी किसान सम्मलेन आयोजित कर किसानों का समर्थन जुटा रही हैं| इस बीच बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है| अब पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर पलटवार किया है|

दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज पर हमला बोला है| उन्होंने लिखा -शिवराज जी के झूठ से झूठ भी शर्माता है। कह रहे है कि मैने मुख्यमंत्री रहते किसानो को एक रुपया भी नहीं दिया ? ख़ुद की सरकार ने ही विधानसभा में 27 लाख किसानो की क़र्ज़माफ़ी की सच्चाई स्वीकार की, हमने फ़सल ख़राब होने पर किसानो को तत्काल मुआवज़ा दिया, कई योजनाओं में पैसा दिया| पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे लिखा ये सब तो रेकोर्ड में है, किसी से छुपा नहीं है। फिर भी झूठ ?

किसानों के समर्थन में उपवास करेगी कांग्रेस
किसानों के समर्थन में 19 दिसंबर को कांग्रेस विरोध दिवस मनाएगी| पूरे प्रदेश में राजधानी भोपाल से लेकर ब्लॉक स्तर तक पार्टी के नेता उपवास करेंगे| कांग्रेस ने इसके लिए सभी जिला इकाइयों को निर्देश जारी कर दिए हैं| इसी दिन पार्टी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ भी प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News