भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में सरकार लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर कानून बनाने जा रही है| प्रस्तावित विधेयक पर भाजपा नेता जहां सख्त करने की मांग उठ रही है। वहीं इसको लेकर सियासत भी गर्म है| कुछ समर्थन में तो कुछ इस पर आपत्ति जाता रहे हैं| इन तमाम चर्चाओं और सवालों के बीच कांग्रेस नेताओं के विरोध पर लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) का ट्वीट से सियासत गरमा गई है|
चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कानून के समर्थन में ट्वीट करते हुए आपत्ति जताने वालों पर सवाल उठाये हैं| उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बलपूर्वक विवाह करना बलपूर्वक धर्म परिवर्तन के विरुद्ध प्रदेश में कानून बन रहा है। जो ऐसा नही करते हैं, उन्हें डरने की क्या आवश्यकता है?
"बलपूर्वक" विवाह करना और "बलपूर्वक "धर्म परिवर्तन के विरुद्ध प्रदेश में कानून बन रहा है।जो ऐसा नहीं करते हैं,उन्हें डरने की क्या आवश्यकता है?@OfficeOfKNath @INCMP @BJP4MP
— lakshman singh (@laxmanragho) November 18, 2020
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाने जा रही है| गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा था कि सरकार लव जिहाद को रोकने के लिए विधेयक लाने जा रही है। इसे अगले विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। इसमें दोषियों के लिए पांच साल तक की सजा का प्रविधान किया जाएगा।
नरगिस और सुनील दत्त जैसा सच्चा प्यार कितने लोगों का है
इधर, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की और उनसे कहा कि लव जिहाद पाकिस्तान की आईएसआई और आईएसआईएस आतंकी संगठनों का भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने इसमें सजा 5 साल नहीं, बल्कि 10 साल करने का प्रावधान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री नरगिस और सुनील दत्त जैसा सच्चा प्यार कितने लोगों का है। लव जिहाद पाकिस्तान और आतंकी संगठन आइएसआइएस की साजिश है। ये लोग बेटियों को बहला-फुसलाकर या अपनी पहचान बदलकर फंसाते हैं, उनसे दुष्कर्म करते हैं और बाद में मौत के घाट उतार देते हैं।