राज्य शासन की बहुप्रशिक्षित प्रोजेक्ट की तैयारी पूरी, जल्द मिलेगा घर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) में बीते 10 वर्षों से भोपाल के रचना नगर(Rachna Nagar) में रचना टावर प्रोजेक्ट(Rachna Tower Project) का काम चल रहा है। लेकिन अब तक मंत्रियों(ministers) को उनके बने घर का पजेशन(Possession) नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर प्रोटेम स्पीकर राजेश्वर शर्मा(Protem Speaker Rajeshwar Sharma) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि 31 अगस्त तक घर का पजेशन लोगों को मिल जाना चाहिए। इसी मामले में आज लकी ड्रॉ(Lucky Draw) के जरिए आए नाम के सदस्य को 31 अगस्त तक उनका घर अलॉट(Home allot) किया जाएगा। गुरुवार को विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इस सिलसिले में अहम बैठक भी की थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi