विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज, कलेक्टर ने की अधिकारियों की नियुक्ति

Kashish Trivedi
Published on -

देवास, सोमेश उपाध्याय

कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिले की हाटपिपल्या विधानसभा मे उपचुनाव निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने सभी नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सौंपे गये कार्य आयोग द्वारा जारी नवीनतम निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार समय सीमा में पूर्ण करें तथा कार्य की प्रगति से कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएं। प्रत्येक अधिकारी भेजे गए ज्ञापनों एवं कार्य से संबंधित नस्तियों का संधारण अपने स्तर पर करेंगे तथा निर्वाचन कार्य उपरांत समस्त रिकॉर्ड जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे। समस्त अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.nic.in से नवीनतम दिशा-निर्देशों का अध्‍ययन कर सौंपे गये कर्तव्‍यों का निर्वाह करेंगे।

मानव संसाधन/अवकाश

कलेक्टर शुक्ला ने मानव संसाधन/अवकाश के लिए मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले को नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश दीक्षित को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

व्यय लेखा

कलेक्टर शुक्ला ने व्यय लेखा के लिए अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान को नोडल अधिकारी तथा जिला वाणिज्य अधिकारी श्रीमती रीता चतुर्वेदी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

आदर्श आचरण संहिता

कलेक्टर शुक्ला ने आदर्श आचरण संहिता के लिए अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान को नोडल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार नजूल देवास सुश्री राजश्री ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कानून व्यवस्था

कलेक्टर शुक्ला ने कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान को नोडल अधिकारी तथा जिला खनिज अधिकारी धर्मेंद्र चौहान को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

सामग्री व्यवस्था

कलेक्टर शुक्ला ने सामग्री व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा को नोडल अधिकारी तथा सहायक सांख्यिकी अधिकारी कृषि विभाग संजय शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

शिकायत प्रबंधन

कलेक्टर शुक्ला ने शिकायत प्रबंधन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा को नोडल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार देवास सुश्री शिवानी श्रीवास्तव को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

प्रवासी मतदाताओं का परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र

कलेक्टर शुक्ला ने प्रवासी मतदाताओं का परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा को नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार हाटपिपल्‍या सत्येंद्र बैरवा(हाटपिपल्‍या क्षेत्र), नायब तहसीलदार देवास प्रवीण पाटीदार (देवास क्षेत्र) को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

परिवहन व्यवस्था

कलेक्टर शुक्ला ने परिवहन व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी देवास प्रदीप कुमार सोनी को नोडल अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कम्युनिकेशन प्‍लॉन

कलेक्टर शुक्ला ने कम्युनिकेशन प्‍लॉन के लिए नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान को नोडल अधिकारी तथा प्रबंधक ई-गवर्नेस देवेंद्र राठौर, प्रबंधक आर.सी.बी.सी. सरलेश बंसल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

प्रेक्षक व्‍यवस्‍था

कलेक्टर शुक्ला ने प्रेक्षक व्‍यवस्‍था के लिए सहायक आयुक्त आबकारी विक्रमदीप सिंह सांगर को नोडल अधिकारी तथा सहायक आबकारी अधिकारी महेश पटेल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी कंप्यूटर एवं तकनीकी प्रबंधन

कलेक्टर शुक्ला ने सूचना प्रौद्योगिकी कंप्यूटर एवं तकनीकी प्रबंधन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती प्रीति कोठारी को नोडल अधिकारी तथा सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी शैलेंद्र नाहर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

प्रशिक्षण व्यवस्था

कलेक्टर शुक्ला ने प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए सीनियर प्रोफेसर के.पी. कॉलेज देवास डॉ. अजय काले को नोडल अधिकारी तथा प्रोफेसर के.पी. कॉलेज डॉ एस.पी.एस. राणा, प्रोफ़ेसर कन्या महाविद्यालय देवास श्रीमती समीरा नईम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

ईव्‍हीएम व्‍यवस्‍था

कलेक्टर शुक्ला ने ईव्‍हीएम व्‍यवस्‍था लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा देवास श्री तोविन्‍द्र सिंह जोहरे को नोडल अधिकारी तथा उपयंत्री जनपद पंचायत देवास जगदीश नरवरिया को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

मतपत्र मुद्रण

कलेक्टर श्री शुक्ला ने मतपत्र मुद्रण के लिए जिला पेंशन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार यावलकर को नोडल अधिकारी तथा सहायक पेंशन अधिकारी परमानन्‍द किरावर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

स्वीप मतदाता सहायता

कलेक्टर शुक्ला ने स्‍वीप/मतदाता सहायता के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल को नोडल अधिकारी तथा सीडीपीओ देवास सुश्री प्रियंका जायसवाल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

वेलफेयर मैनेजमेंट

कलेक्टर शुक्ला ने वेलफेयर मैनेजमेंट के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास श्री मुकेश जोशी को नोडल अधिकारी तथा खंड परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत देवास श्री राजेंद्र खरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

मीडिया/एमसीएमसी

कलेक्टर शुक्ला ने मीडिया/एमसीएमसी के लिए जनसंपर्क अधिकारी श्री आनंद मोहन गुप्ता को नोडल अधिकारी तथा उप जिला मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग देवास श्री कमल सिंह डाबर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्र

कलेक्टर शुक्ला ने ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा को नोडल अधिकारी तथा प्रबंधक ई-गवर्नेस देवेंद्र राठौर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

मानदेय

कलेक्टर शुक्ला ने मानदेय के लिए जिला कोषालय अधिकारी सुश्री नेहा कल्चुरी को नोडल अधिकारी तथा लेखाधिकारी मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण देवास सुश्री अश्विनी रणपीसे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

स्‍ट्रांग रूम

कलेक्टर शुक्ला ने स्‍ट्रांग रूम के लिए जिला कोषालय अधिकारी सुश्री नेहा कल्चुरी को नोडल अधिकारी तथा लेखाधिकारी मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण देवास सुश्री अश्विनी रणपीसे को सहायक नगर अधिकारी बनाया है।

स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल/सामग्री प्राप्ति/वितरण केंद्र स्थल व्यवस्था

कलेक्टरशुक्ला ने स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल/सामग्री प्राप्ति/वितरण केंद्र स्थल व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग देवास श्री मनीष मरकाम को नोडल अधिकारी तथा उपयंत्री लोक निर्माण विभाग आनंद गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

विद्युत व्यवस्था

कलेक्टर शुक्ला ने विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल देवास श्री अमित सक्सेना को नोडल अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल देवास सतीश कुमरावत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

मतदान केंद्र बुनियादी व्यवस्था

कलेक्टर शुक्ला ने मतदान केंद्र बुनियादी व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी देवास श्री राजीव सूर्यवंशी को नोडल अधिकारी तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवास देवेंद्र बंसल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

पीओएल एवं भोजन

कलेक्टर शुक्ला ने पीओएल एवं भोजन के लिए सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री राजेंद्र माथुर तथा खाद्य निरीक्षक देवास अभिषेक मोर्य को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

सीलिंग

कलेक्टर शुक्ला ने सीलिंग के लिए प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री सुरेश मिश्रा को नोडल अधिकारी तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ए. मुरलीधर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

चिकित्‍सा

कलेक्टर शुक्ला ने चिकित्‍सा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा को नोडल अधिकारी तथा जिला चिकित्‍सालय डॉ एसएस डगावंकर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News