राहुल गांधी का बड़ा दावा- ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं बनेंगे CM, कांग्रेस में आने का ऑफर!

mp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्यसभा सांसद (BJP MP) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को कांग्रेस (MP Congress) से BJP मे शामिल हुए भले ही एक साल हो गया हो लेकिन कांग्रेस और उनके नेता अब तक उन्हें भूला नहीं पाए है।गाहे बगाहे कांग्रेस नेताओं का तानों और निशानों में दर्द छलक ही पड़ता है। अब कांग्रेस नेता (Congress Leader) और सिंधिया के पुराने खास दोस्तों में से एक राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का एक बयान सामने आया है, जिसने दिल्ली (Delhi) से लेकर भोपाल (Bhopal) तक हलचल मचा दी है।राहुल के इस बयान ने BJP में खलबली मचा दी है।

यह भी पढ़े… क्या निकाय चुनाव से पहले पूरी होगी ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह मांग?

दरअसल, यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया कभी हमारे साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में बैठते थे लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद आज वो कहां पहुंच गए हैं। आज बीजेपी में सिंधिया बैकबेंचर बनकर रह गए हैं। वे अगर कांग्रेस में होते तो मुख्यमंत्री बनते। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने तो यह भी बड़ा दावा किया है कि वे कभी बीजेपी में रहकर सीएम (CM) नहीं बन पाएंगे। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि लिख कर ले लीजिए वो भारतीय जनता पार्टी में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे,  उन्हें वापस यहीं आना होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)