रेप का आरोपी बना भविष्य बताने वाला ढोंगी बाबा, पुलिस ने कहा आओ हम बताते है तुम्हे भविष्य

Gaurav Sharma
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर पुलिस (jabalpur police) ने 15 साल की नाबालिग से रेप (Rape) करने वाले आरोपी (Accused) को चित्रकूट से गिरफ्तार (arrested)  किया है। आरोपी की उम्र 55 साल है और वह चित्रकूट (Chitrakoot) में ढ़ोंगी बाबा (Fraud Saint) बन कर छिपा हुआ था। खास बात यह है कि पुलिस उसी के आश्रम में रुकी हुई थी, लेकिन उसका पता नहीं लगा पा रही थी। जब पुलिस ने दूसरे दिन आरोपी की खोज शुरू की और उसकी फोटो लोगों को दिखाई तो पता चला कि बाबा ही आरोपी है।

आरोपी ने दाढ़ी बढ़ाकर ढोंगी बाबा का रुप धारण कर लिया था और वह लोगों को भविष्य बताता था। जब पुलिस बाबा के पास पहुंचे तो आरोपी ने कहा कि चलो मैं तुम्हारा भविष्य बताता हूं तो पुलिस ने उसे उसी की फोटो दिखा कर कहा कि अब तुम्हारा भविष्य हम बताते हैं, जिसके बाद आरोपी ने दौड़ लगा दी, लेकिन वह पुलिस के चंगुल से नहीं बच सका और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

बता दें कि आरोपी का नाम सुंदर बेन है, जो के पेट्रोल पंप पर चौकीदार (Guard) का काम करता है। आरोपी गोरखपुर (Gorakhpur) के रामपुर क्षेत्र का रहने वाला है। अक्टूबर के महीने में आरोपी ने उस वक्त नाबालिग (Minor) को टीवी देखने के लिए अपने घर बुलाया था जब उसके घर में कोई नहीं था। जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Rape) की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने पीड़िता को धमकी देकर उसका मुंह चुप करा दिया था और इसी तरह से धमकी देकर आरोपी पीड़िता के साथ कई बार रेप (Rape) करता था।

अपने साथ हो रहे जुल्म को हिम्मत कर किशोरी ने अपने घरवालों को बताया। जिसके बाद उसके परिजन आक्रोशित होकर आरोपी के घर पहुंचे हैं। अपने आप को बचाने के लिए आरोपी खुद उल्टा पीड़ित पर ही इल्जाम लगाने लगा, जिसके बाद किशोरी को लेकर उसके परिजन थाना पहुंचे। इसी दौरान आरोपी वहां से फरार हो गया। जिसके बाद 2 नवंबर को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

वहीं दूसरी ओर आरोपी सुंदर बेन चित्रकूट में मंदाकिनी किनारे बने एक त्यागी बाबा के आश्रम पहुंचा, जहां उसने अपना नाम अनूप पटेल बताया और कहा कि वह अनाथ है और उसका संसार से मन भर गया है। अब वह शांति की तलाश कर रहा है। जिसके बाद उस पर तरस खाकर त्यागी बाबा ने उसे आश्रम में शरण दे दी। आरोपी ने अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ाना शुरू कर दिया है। आरोपी हर दिन सुबह उठकर जाप करने लगा और तिलक और साफा पहन कर लोगों का भविष्य बताने लगा।

वहीं इसी इसी बीच गोरखपुर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी चित्रकूट से अपने घरवालों के संपर्क में था। इसी से पुलिस को उसके लोकेशन का पता चला। जिसके बाद थाने के शेष नारायण दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर उसे चित्रकूट रवाना किया गया, जहां टीम ने त्यागी बाबा के आश्रम में रात काटी। पुलिस की टीम लगातार आरोपी का सुंदर बेन नाम से पता लगा रही थी, जिससे उसे उसकी जानकारी नहीं लग पा रही थी। वहीं आरोपी ने दाढ़ी बढ़ाली थी, जिसके चलते पुलिस उसे पहचान नहीं पाई।

पुलिस ने त्यागी बाबा को आरोपी का फोटो दिखाया तो बाबा ने कहा कि यह तो अनूप पटेल की फोटो है। जिसके बाद पहचान होने पर पुलिस ढोंगी बाबा के पास पहुंची। पुलिस ने आरोपी को उसका फोटो दिखाया तो वह समझ गया और उसने वहां से दौड़ लगा दी। लेकिन पुलिस ने उसे वक्त रहते दबोच लिया। इस दौरान वहां के कई सन्यासी आरोपी के समर्थन में आ गए, लेकिन पुलिस ने जब असलियत खोली तो वह चौक गए सब पीछे हट गए।

वही पूरे मामले को लेकर टीआई सारिका पांडे का कहना हैं कि आरोपी को चित्रकूट से गिरफ्तार कर पुलिस ले आई और उसे जेल भेज दिया गया है। चित्रकूट में वह दाढ़ी बढ़ाकर ढोंगी बाबा बनकर लोगों का भविष्य बताने का काम करने लगा था।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News