उपभोक्ताओं को अंगूठे के निशान से राशन वितरण, कांग्रेस सहित विक्रेताओं ने किया विरोध

बुरहानपुर।शेख रईस

कोरोना महामारी(corona pandemic) से बचाव के लिए जहाँ शासन प्रशासन सहित आम जनमानस भी प्रयास रत है। हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार(madhyapradesh government) ने एक आदेश जारी कर ग्रीन जोन(green zone) वाले जिले में राशन वितरण प्रणाली में अब हितग्राहियों को थंब (अंगूठे) के निशान लेना कि पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू करना होगा। जिसके विरोध में आज बुरहानपुर(burhanpur) जिले के राशन विक्रेताओं ने अपना विरोध दर्ज करते हुए ज्ञापन सौंपा खाद्यय अधिकारी से इस व्यवस्था को अभी लागू नही करने की बात कही राशन विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना सक्रमण के कारण हम भी अपनी जान जोखिम में नही डालना चाहते क्योकि एक ही मशीन(machine) पर हर हितग्राही के निशान लेते वक्त यदि कोई संक्रमित व्यक्ति के सपंर्क में आने जान का झोखीम बढ़ सकता है। इसीलिए इस व्यवस्था को कुछ समय के लिए स्थगित किया जाना चाहिए।

उधर कोंग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि लॉक डाउन के कारण घर मे बन्द आम जनता वैसे ही परेशान है इस पर सरकार केवल उनकी भावना से खिलवाड़ करने में लगी है। अजय रघुवंशी ने शिवराज(shivraj) सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि थंब(thumb) लगने के सरकार के आदेश से पूरे प्रदेश में सक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। रघुवंशी ने मुख्यमंत्री(chiefminister) से ऐसे फैसले लेने से पूर्व उसके परिणामों पर विचार करने की सलाह दी और तत्काल इस निर्णय को जनहित में वापस लेने की मांग की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News