Commonwealth Games 2022 : रवि दहिया ने भारत के लिए जीता कुश्ती में चौथा गोल्ड मेडल

Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। रवि दहिया ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सनको 10-0 (Technical superority) मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इससे पहले पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के असद अली को 12-4 से हराकर फाइनल प्रवेश किया था। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड के सूरज सिंह को 10-0 (technical superiority) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

आपको बता दें, मात्र 23 साल की उम्र में ओलंपिक मेडल हासिल करने वाले रवि कुमार दहिया अपने रजत पदक से काफी नाखुश नजर आए थे क्योंकि शायद उनका लक्ष्य सिर्फ गोल्ड ही था, इसलिए ही वह उन्होंने अपने अधूरे सपने को कामनवेल्थ के अखाड़े में पूरा किया। दहिया लगातार तीन एशियाई चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इससे पहले भी उन्होंने 2018 में विश्व U23 कुश्ती चैंपियनशिप जीती थी।

ऐसा रहा है रवि कुमार दहिया का सफर –

2020 टोक्यो ओलंपिक खेल – रजत पदक
2019 विश्व चैंपियनशिप – कांस्य पदक
2020 एशियाई चैंपियनशिप – गोल्ड पदक
2021 एशियाई चैंपियनशिप – गोल्ड पदक
2022 एशियाई चैंपियनशिप – गोल्ड पदक

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News