खेल, डेस्क रिपोर्ट। रवि दहिया ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सनको 10-0 (Technical superority) मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
RAVI WINS G🔥LD 😍
3 time Asian Champion & #Tokyo2020 Olympics 🥈 medalist 🤼♂️ @ravidahiya60 (M-57kg) has now conquered the #CommonwealthGames, winning GOLD 🥇on his debut 🤩
Brilliant Gutwrench & winning by technical superiority, that’s stoic & determined RAVI for you 😇
1/1 pic.twitter.com/UhLFq7c8od— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2022
इससे पहले पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के असद अली को 12-4 से हराकर फाइनल प्रवेश किया था। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड के सूरज सिंह को 10-0 (technical superiority) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
आपको बता दें, मात्र 23 साल की उम्र में ओलंपिक मेडल हासिल करने वाले रवि कुमार दहिया अपने रजत पदक से काफी नाखुश नजर आए थे क्योंकि शायद उनका लक्ष्य सिर्फ गोल्ड ही था, इसलिए ही वह उन्होंने अपने अधूरे सपने को कामनवेल्थ के अखाड़े में पूरा किया। दहिया लगातार तीन एशियाई चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इससे पहले भी उन्होंने 2018 में विश्व U23 कुश्ती चैंपियनशिप जीती थी।
ऐसा रहा है रवि कुमार दहिया का सफर –
2020 टोक्यो ओलंपिक खेल – रजत पदक
2019 विश्व चैंपियनशिप – कांस्य पदक
2020 एशियाई चैंपियनशिप – गोल्ड पदक
2021 एशियाई चैंपियनशिप – गोल्ड पदक
2022 एशियाई चैंपियनशिप – गोल्ड पदक