किसानों को राहत, सिंचाई के लिए 10 घंटे लगातार मिलेगी बिजली

शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| प्रदेश में किसानों ने गेंहू और अन्य फसलों की बोवनी शुरू कर दी है, ऐसे में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिलना जरूरी है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सीहोर (Sehore) जिले के शाहगंज में एलान किया कि किसानों (Farmers) को लगातार 10 घंटे बिजली (Electricity Supply) मुहैया की जाएगी। यह सप्लाई सप्ताह की पालियों में दी जाएगी। एक सप्ताह दिन में तो अगले सप्ताह रात में 10 घंटे जारी रहेगी।

नगर परिषद शाहगंज में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसानों के हित में लगातार कार्य किये जा रहे है। किसानों को लगातार 10 घंटे बिजली मुहैया की जाएगी। यह सप्लाई सप्ताह की पालियों में दी जाएगी। एक सप्ताह दिन में तो अगले सप्ताह रात में 10 घंटे जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता के लिये चलाई जा रही योजनाओं के लिये धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आगामी 3 दिसम्बर को किसानों के खातों में मुख्यमंत्री सम्मान निधि राशि जमा की जाएगी। साथ ही वृद्धों, बच्चों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिये संचालित सभी योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News