राजगढ़।
लाकडाउन के बाद हाइवे के रास्ते हर दिन बड़ी हजारों की संख्या में मजदूर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश की ओर अपने घर जा रहे है ।जिसको लेकर हर रोज बड़ी सख्या में जिसको जो वाहन मिल रहा उसी से पैदल ,मजदूर निकल रहे है ।ओर जल्द बाजी में घर जाने के लिए अब मजदूर हादसे में का शिकार भी हो रहे है ।
इसी तरह का एक मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है जहाँ रविवार देर रात को महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश ऑटो वाहन में सवार होकर कुछ मजदूर अपने घर जा रहे थे ,तभी ब्यावरा के समीप ऑटो को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ,हादसे में 4 लोग गम्भीर घायल हो गए और हादसे के बाद सड़क में ही गम्भीर हालत के पड़े थे ,डायल 100 पर सूचना मिलने के बाद इमरजेंसी जीवनरक्षक वाहन मोके पर पहुंचा , ओर घायल इंद्रजीत 50 वर्ष, राजा रामस्वरूप पिता कैलाश 22 वर्ष, अभिषेक सरोज पिता कैलाश उम्र 24 वर्ष, राजकुमार पिता देव मनीष उम्र 20 वर्ष को घटना स्थल से ब्यावरा चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत सभी को भोपाल रेफर कर दिया। घायल मुंबई में फंसे हुए थे जो ऑटो से अपने घर भदोही उत्तरप्रदेश जा रहे थे।